उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब इंदौर के मौसम पर साफ दिखाई देने लगा है। रविवार को पूरा शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया, जिससे जनजीवन और हवाई यातायात पर बड़ा असर पड़ा। कोहरा इतना घना था कि दृश्यता 5000 मीटर से घटकर महज 200 मीटर रह गई और पास की चीजें देखना भी मुश्किल हो गया। रविवार सुबह शहर का तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया,जबकि रात का तापमान 13.2 डिग्री रहा। रात और सुबह के तापमान में 1.4  डिग्री का अंतर नजर आया।

इस खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण इंदौर के देवी अहिल्याबाई  विमानतल पर हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। सुबह के समय आने-जाने वाली 16 से ज्यादा उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पूर्वी हवाओं की अधिकतम रफ्तार 17 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है, जो अपने साथ पहाड़ों की ठंडक लेकर आ रही हैं। इसी के चलते इंदौर के तापमान में भी बड़ा बदलाव देखा गया है। शहर में दिन का अधिकतम तापमान 20 दिन बाद गिरकर 21.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है।

 

वहीं रात का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले दिन की तुलना में 1.1 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही हलचल के कारण ही इंदौर के मौसम में यह अचानक बदलाव आया है और आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बना रह सकता है और ठंड के तेवर और तीखे हो सकते है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *