इंदौर में एक आरोपी युवक ने घर में घुस कर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक की मां और बहन पर भी वार किया। इसके बाद उनसे खुद को भी चाकू मारे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की वजह सामने आई है। आरोपी जिस लड़की से प्यार करता है। उसे उसके परिवार के लोग बात करने नहीं दे रहे थे। इससे वह नाराज था और चाकू लेकर युवती के घर पहुंच गया और वारदात को अंजाम दे दिया।
ये खबर भी पढ़ें: Indore: इंदौर में महिला सुरक्षा गार्ड की हत्या, मुंह में कपड़ा ठूंस कर घोंट दिया गला
यह वारदाता एरोड्रम क्षेत्र के 60 फीट रोड पर हुई। आरोपी वेदांत अंजनी नगर में रहने वाली युवती को पसंद करता था, लेकिन युवती के परिवार के लोगों को वेदांत से मेलजोल पसंद नहीं था। युवती ने भी इसके बाद बात बंद कर दी। इसके बाद आरोपी सोमवार शाम को युवती के घर पहुंचा अौर युवती, उसके भाई अौर मां पर चाकू से हमला कर दिया। वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था।
इसके बाद उनसे खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान युवती के भाई ने दम तोड़ दिया। आरोपी युवक भी अस्पताल में भर्ती है और उसके पास पुलिस जवान भी तैनात किए गए है, ताकि वह फिर से आत्महत्या की कोशिश न करे।
