इंदौर की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण हो रही ट्रैफिक की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम अब अतिक्रमण मुहिम शुरू करेगा। इसकी रणनीति गुरुवार को आयोजित बैठक में बनाई गई। अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम का अमला सड़कों पर जाएगा और दुकानों के बाहर निकले शेड और अेाटलों को हटाएगा। इसके अलावा काउंटर, दुकान के बाहर रखे सामान को भी जब्त किया जाएगा।
मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि एयरपोर्ट से बड़ा गणपति, बड़ा गणपति से एमजी रोड होते हुए पलासिया तक और बंगाली चौराहा से तिलक नगर चौराहा तक के मार्गों पर फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए यातायात विभाग एवं रिमूव्हल विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे।
इन मार्गों को पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में ब्रिजों के लिए हो रहे अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की बात भी उठी। भार्गव ने कहा कि ब्रिजों के बोगदों को भी आकर्षक बनाया जाएगा। उनकी तार फेंसिंग की जाएगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि शहर में अवैध होर्डिंग और पोस्टरों की संख्या बढ़ गई है। अफसरों को अवैध होर्डिंग चिन्हित करने के लिए कहा गया है और उन्हें अगले दस दिन के भीतर हटाया जाएगा।
क्यों पूरा नहीं हुआ मधुमिलन चौराहे का काम
मेयर ने बैठक में अफसरों से पूछा कि मधुमिलन चौराहे का काम अब तक क्यों पूरा नहीं हुआ है। अभी भी कई हिस्सों में काम अधूरा पड़ा है। इससे ट्रैफिक की समस्या आ रही है। अफसरों को समयसीमा में काम पूरा करने के लिए कहा गया है। दो साल से चौराहे का निर्माण जारी है।
