विवाह के लिए धूमधाम से पहुंची एक बारात को उस वक्त खाली हाथ लौटना पड़ा, जब दुल्हन और उसके पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के पिता ने दूल्हे को पैरों से दिव्यांग बताकर बरात को लौटा दिया। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के बेलदार का पुरा की है। दूल्हे के पिता का आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया और 10 लाख रुपये की मांग की। फिर दुल्हा पक्ष के लोगों ने 9 लाख रुपये दिए तब छोड़ा। इसके बाद बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। इसकी शिकायत दूल्हे के पिता ने थाने में की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्वालियर के जनकगंज थाने में दूल्हे प्रशांत कुशवाह और उसके पिता लोटन कुशवाह निवासी नादरिया की माता गुढ़ा ने शिकायत की है कि बेलदार का पुरा में रहने वाले धर्मजीत कोठारी कुशवाह की बेटी रितु से 11 दिसंबर को होने वाली थी। बेलदार का पुरा में दुल्हन के यहां प्रशांत बारात लेकर भी पहुंचा और स्टेज पर वरमाला भी हुई। वरमाला के बाद मंडप में फेरे शुरू होने वाले थे और दूल्हा मंडप में पहुंच गया था, लेकिन दुल्हन मंडप में नहीं आई। दूल्हे के परिजन ने जब दुल्हन नहीं आने पर उसके परिजन से बात की तब उन्होंने दुल्हन को मंडप में लाने से इनकार कर दिया और कहा कि दूल्हा पैरों से दिव्यांग है जब दूल्हे के पिता ने कहा उनका बेटा दिव्यांग नहीं है। तब भी नहीं माने और 10 लाख रुपये की मांग की।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पिता ने साथियों संग मिलकर की बेटे की हत्या

इस पर दूल्हे के पिता ने बताया कि वह सामर्थ्य के अनुसार गहने-कपड़े चढ़ावा में उन्हें सौंप चुके हैं, लेकिन वह अड़ गए और जनवासे को दोनों ओर से दुल्हन पक्ष के लोगों ने घेर लिया। शिकायत में बताया कि डेढ़ साल पहले शादी तय हुई थी तब से अब तक उन्होंने दूल्हे को दिव्यांग नहीं देखा, लेकिन जब बारात घर आ गई तब उन्होंने दूल्हे को दिव्यांग बताकर शादी करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में गए फोटोग्राफर को बंधक बना लिया और फोटो व वीडियो डिलीट करने के लिए धमकाया। दूल्हा पक्ष ने 9 लाख रुपये एकत्र करके दिए और रुपए के लेनदेन का पंचनामा भी बनाया, लेकिन इसके बाद भी वह शादी से मुकर गए और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा। जब दूल्हे के पिता को यह अपना अपमान महसूस हुआ तो शिकायत लेकर थाने पहुंचे और दुल्हन और उसके पिता के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed