जानकारी के अनुसार दानिश अली भोपाल का रहने वाला है। वह शुक्रवार को स्कॉर्पियो से अपने दोस्त के रिसेप्शन में शामिल होने गया था। दानिश के साथ उसकी पत्नी और बहन भी साथ थे। रिसेप्शन से लौटते समय ईटखेड़ी शराब दुकान के पास उसने कार रोकी और टॉयलेट करने जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक आए। दानिश को कुछ शक हुआ तो वह वापस आकर कार में बैठ गया। तभी उस पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे कार से बाहर निकाला और गोली मार दीं। हालांकि दाशिन को जैसे ही बदमाशों ने कार से नीचे उतारा, तभी उसकी पत्नी और बहन भी कार से नीचे उतरीं और उसे बचाने लगीं। इस बीच बदमाशों ने तीन-चार राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोली दाशिन को लगी हैं। दानिश पर चाकू से भी बदमाशों ने हमला किया है। हालांकि दानिश की हालत खतरे से बाहर है, वह होश में आ गया है और रविवार को पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें- सुधार गृह से बाहर आते ही युवक पर किया चाकू से हमला, कैमरे में कैद हुई घटना
बोला था गोली मार देंगे और गोली मार दी
ईटखेड़ी थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि दानिश ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि आरोपी शाहबेज, फरदीन, शन्नू और जुबैर से उसके परिवार की पुरानी दुश्मनी चल रही है। आरोपियों ने गोली मारने के बाद कहा कि हमने कहा था गोली मार दें और मार दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने भोपाल से ही उसका पीछा करते हुए ईटखेड़ी पहुंचे थे। यानी करीब 22 किलोमीटर तक पीछा कर गोली मारी गई है। शाहबेज और फरदीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। डॉक्टरों ने दानिश के पांव में फंसी गोली को सर्जरी कर बाहर निकाल लिया है। पत्नी के हाथ में भी चाकू लगा है। बहन भी बीच-बचाव में चोटिल हो गई है।
