शिवपुरी के जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने सागर से गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी शारदा आदिवासी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया। वहीं, बरामद नवजात को उसकी मां रौशनी (निवासी विशुनपुरा, बामौरकलां) को सौंप दिया गया। बच्ची को सागर से एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया। इस दौरान ग्वालियर डीआईजी अमित सांघी, एसपी अमन सिंह राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos

ये भी पढ़ें- रानी दुर्गावती को नमन कर मंडला पहुंचे द ग्रेट खली, बोले- नशे से दूर रहें, खेल को बनाएं जीवन का हिस्सा

डीआईजी सांघी ने बताया कि शिवपुरी पुलिस ने इस वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए तेजी से कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी का सुराग लगाया गया। महिला के पास से चोरी की गई नवजात बरामद हुई। पुलिस अब हर पहलू से जांच कर रही है कि वारदात में मानव तस्करी, जादू-टोना या अन्य कोई उद्देश्य तो नहीं था। आरोपी महिला का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला, हालांकि उसके परिवार के एक सदस्य पर दो प्रकरण दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसों से आक्रोशित ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने एनएच-30 किया जाम, सड़क सुरक्षा की उठाई मांग

डीजीपी ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए शिवपुरी पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने जिला अस्पताल में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed