मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवती के ऑनर किलिंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस पिता के बयान और मोहल्ले वालों द्वारा बताई जा रही कहानी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस कहना है कि मोहल्ले के लोग दबी जुबान से ही जानकारी दे रहे हैं। इस कहानी में हत्या की वजह श्रीवास समाज के छात्र से दिव्या का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। आइए जानते हैं हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया। हत्या के बाद दिव्या के पिता ने मोहल्ले वालों से क्या कहा? और कैसे बिना पोस्टमार्टम दिव्या का शव गांव के पास कुंवारी नदी में बहाया।

दिव्या की मौत की घटना 23 सितंबर की रात 9:00 बजे हुई। पुलिस के अनुसार उस दिन पिता रवि सिकरवार के घर के बाहर माता की आरती का अनाउंसमेंट होता है। आरती के लिए स्पीकर जोर से बजने लगते हैं। दिव्या बालकनी की ओर आरती देखने के लिए जा रही थी। तभी रवि अपनी बंदूक से दिव्या पर गोली चलाता है। स्पीकर के शोर में गोली चलने की आवाज दब गई। इस दौरान वहां उसकी छोटी बहन भी मौजूद थी। यह देखकर छोटी बहन चिल्लाते हुए घर के बाहर निकली। वहां मौजूद लोगों ने उससे चीखने का कारण पूछा। तब तक रवि बेटी दिव्या के सिर पर एक साफी बांधकर बाहर आ गया। बेहोश दिव्या को देखकर पास ही रहने वाला एक युवक अपनी कार लेकर आया। रवि ने कार में दिव्या को लिटाया और अस्पताल के लिए निकले। आधे रास्ते में ही रवि ने युवक से कहा कि गाड़ी गांव की ओर ले लो.. दिव्या खत्म हो गई। युवक ने इस पर कुछ सवाल किया। युवक को संदेह होता देख रवि ने दिव्या को अपने स्कूल की गाड़ी में शिफ्ट कर लिया। परिवार को जलदाग देने की बात कह कर निकल गया।

वहीं एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर ने बताया कि दिव्या का शव बरामद कर लिया गया है। उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, एसडीईआरएफ जवान अरविंद केन ने बताया कि शनिवार को रात होने से तलाशी अभियान रोका गया था। सुबह लोहे के कांटे फेंके गए। उनमें फंसकर शव बाहर आ गया।

यह भी पढ़ें- युवती की गोली मारकर हत्या कर शव नदी में फेंका, अनजान कॉल से पुलिस को मिली सूचना, ऑनर किलिंग का शक

क्या बोले शिक्षक

बता दें कि जिस स्कूल में दिव्या पड़ती थी। उसी स्कूल में उसका भाई भी पड़ता है। दिव्या के शिक्षकों ने बताया कि वह बहुत सीधी थी और उसकी कोई शिकायत नहीं थी। सोमवार को दिव्या पेपर देने आई थी, लेकिन वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी। इसलिए स्कूल कम आती थी और कोचिंग जाती थी।

यह भी पढ़ें-  ऑनर किलिंग का खुलासा, नदी से मिला तिरपाल में लिपटा शव, गोली मारकर हत्या

ग्वालियर में हुआ पोस्टमार्टम

अब इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पीएम के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। शव का पीएम ग्वालियर में बोर्ड के द्वारा किया गया, जिसमें मेडिकल फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौजूद रहे। 

थाने पहुंचे दिव्या के भाई-बहन

इधर दिव्या के भाई और बहन अचानक थाने पहुंच गए। उनके साथ उनके वकील भी होने की बात सामने आ रही है। मुरैना पीएम हाउस में दिव्या के शव को लेकर पुलिस टीम ग्वालियर पहुंची। दोपहर में शव का पीएम किया गया। पुलिस का कहना है अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। मंगलवार दोपहर तक रिपोर्ट आने की संभावना है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। दोपहर में दिव्या के भाई और बहन थाने आए। यहां उन्होंने अधिकारियों के सामने बात रखी। बच्चों ने पुलिस से कहा वह घटना के समय सो रहे थे। सुबह जागे तो पता चला उनकी बहन की मौत हो गई है। हालांकि अभी किसी तरह के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *