शहर की नारायण विहार कॉलोनी के जंगल क्षेत्र में मिली महिला की लाश के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डॉक्टरों की पैनल द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि महिला की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। डॉक्टरों ने जांच के दौरान महिला के शरीर से वीर्य के सैंपल सुरक्षित किए हैं।
करीब 30 वर्षीय महिला का शव सोमवार को कटारे फार्म के पास अर्द्धनग्न अवस्था में मिला था। महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और इसी कारण मंगलवार को पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका था, बाद में डॉक्टरों की पैनल ने शव का पीएम किया।
पुलिस के अनुसार महिला के एक हाथ पर अंग्रेजी में पप्पू लिखा हुआ है, जिसे अब तक का सबसे बड़ा सुराग माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह नाम महिला के पति या प्रेमी का हो सकता है और इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। डॉक्टरों ने यह भी स्पष्ट किया है कि महिला की हत्या पत्थर पटककर की गई है। हालांकि हत्या के समय महिला नशे की हालत में थी या बेहोश थी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें: Maihar News: जैतवारा में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने वाले तीन ठग गिरफ्तार, स्कॉर्पियो समेत सामान जब्त
शव मिलने के बाद से ही पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पहले मेला ग्राउंड और कटारे फार्म के आसपास झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर परिवारों से पूछताछ की गई और उन्हें महिला की तस्वीर दिखाई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद जिले और आसपास के जिलों के थानों में महिला के फोटो भेजे गए और गुमशुदा महिलाओं से हुलिया मिलान कराया गया, पर पहचान नहीं हो सकी।
एएसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन उसके हाथ पर लिखा पप्पू नाम पुलिस के लिए अहम सुराग है। इसी के आधार पर महिला की पहचान और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
