मुरैना जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। मुरैना से कैलारस मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ रही बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए बाइक सवार अचानक बस के सामने आ गए थे, इसलिए हादसा हुआ।
जौरा थाना क्षेत्र, उरेहरा गांव के पास हुई इस दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार सबलगढ़ की ओर से आ रहे थे, जबकि बस मुरैना से सबलगढ़ की तरफ जा रही थी। हादसा जौरा थाना क्षेत्र के रामचंद्र का पुरा नेशनल हाईवे 552 पर हुआ।
ये भी पढ़ें – जबलपुर में तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर; किसी के हताहत होने की खबर नहीं
तीनों मृतक साढ़ू, ग्वालियर के रहने वाले थे
थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला के अनुसार तीनों मृतकों की पहचान ग्वालियर इंद्रानगर निवासी रामहेत जाटव, भरत जाटव, भगवान सिंह जाटव के रूप में हुई है।तीनों बाइक से एक साथ ग्वालियर से निकले थे। तीनों को सगे साढ़ू होना बताया गया है। मृतक रामहेत के रिश्तेदार सोनू ने बताया है कि रामहेत पुत्र अमित जाटव निवासी इंदिरा नगर थाटीपुर अपनी ससुर भारत सिंह पुत्र बाबूलाल जाटव और भगवान सिंह के साथ वीरपुर फेरा करने गए थे। फेरा करने के बाद भी बाइक से ग्वालियर इंदिरा नगर थाटीपुर वापस जा रहे थे। तीनों लोग ग्वालियर में रहकर मजदूरी करते थे। इनका मूल गांव नगर थाना मुरैना में है।
ब्लैक स्पॉट है घटना स्थल
बता दें, नेशनल हाईवे 552 के ब्लैक स्पॉट में लगातार मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मुरैना से लेकर सबलगढ़ तक तकरीबन 20 से अधिक ब्लैक स्पॉट हैं। जहां आए दिन बड़े हादसे हो रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है।
