ग्वालियर में एक 40 वर्षीय विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला को अपने घर बुलाया, जहां उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसके पति और बेटी की हत्या कर देगा।

पीड़िता सब्जी मंडी में डलिया ढोने का काम करती है। उसका पति करीब छह साल पहले सांसारिक जीवन त्यागकर बाबा बन गया था। महिला अपनी बेटी के साथ शहर के गोल पहाड़िया तिघरा रोड स्थित एक मोहल्ले में रहती है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: महंगे शौक और जुए की लत में बना चोर, पुलिस ने 8 चोरी का खुलासा किया, आरोपी पर 31 अपराध दर्ज

पुलिस के अनुसार सब्जी मंडी में काम के दौरान महिला की पहचान हजीरा के संजय नगर निवासी राकेश पिता बदलू सिंह चौहान से हुई। बातचीत के दौरान राकेश ने महिला को बेहतर काम दिलाने का भरोसा दिया और रात करीब 8 बजे संजय नगर पुल के पास बुलाया। महिला ऑटो से वहां पहुंची, जहां राकेश मिला और उसे पैदल अपने घर ले गया।

घर पहुंचते ही आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने महिला को गंभीर धमकी दी, जिसके चलते वह डर के कारण चार दिन तक चुप रही। इसके बाद पीड़िता ने मंगलवार देर रात हजीरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। हजीरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed