कुख्यात 10 हजार का इनामी बदमाश कपिल यादव के साथ पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश जंगल में एक ईंट भट्ठे में छुपा था। उसने सरेंडर नहीं किया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमे उसे गोली लगी। बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बता दें कि बीती 21 नवंबर को थाना मुरार क्षेत्र में राम जानकी ट्रस्ट की भूमि के विवाद में आरोपी कपिल यादव ने पीड़ित विनोद भदौरिया और पूरन भदौरिया के साथ मारपीट की थी। इसके संबंध में थाना मुरार में पंजीबद्ध अपराध में हत्या के प्रयास की धाराएं इजाफा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर दस हजार का नकद इनाम घोषित किया गया था।

एसएसपी धमवीर सिंह ने बताया कि इन वांछित अपराधियों की तलाश में लगी टीमों ने आरोपी अमन यादव को रात में मेला ग्राउंड से अवैध देशी कट्टा, कारतूस और एक कार के साथ पकड़ा। इसके बाद थाना गोला का मंदिर में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी कपिल यादव  भी आरोपी अमन के साथ कार में था किन्तु भागने में सफल रहा।

सुबह एसएसपी धर्मवीर सिंह घटना स्थल पहुंचे

पुलिस के टीम लगातार कपिल को तलाश करती रही। अपराधी कपिल की सूचना मिलने पर उटीला के जंगली क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी ने  पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किए। पुलिस पार्टी ने भी आत्म रक्षा में  गोली चालाई। इस घटना में एक गोली आरोपी कपिल के पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे हिरासत में लेकर मुरार अस्पताल भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें-  बुंदेलखंड को सीएम की सौगात, लांच नदी परियोजना को दी स्वीकृति, बाेले- केन-बेतवा लिंक से बदलेगी सूरत

यह मुठभेड़ मोहनपुर के नजदीक बंधा बंधोली के जंगलो में हुई। कपिल और उसके साथियाें पर दस-दस हजार का इनाम घोषित था। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पहले से भी उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अनेक संगीन मामले दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *