ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रही 11वीं की छात्रा ने अपने ही स्कूल के ज्योग्राफी टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने कहा है कि काफी समय से सर, मुझे गंदी नजर से देख रहे थे। क्लास में अश्लील जोक्स करते हैं। इतना ही नहीं अश्लील इशारे करते हैं। इतना ही नहीं मेरे बारे में क्लास के अन्य बच्चों और उनके अभिभावक के बीच अफवाह फैलाते हैं कि मेरे कई बॉयफ्रेंड हैं और मेरा चाल चलन ठीक नहीं है। छात्रा के परिजन ने स्कूल में प्राचार्य से भी मामले की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित छात्रा ने पड़ाव थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिटी सेंटर इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग केंद्रीय विद्यालय में 11वीं की छात्रा है। छात्रा ने शिकायत में कहा कि स्कूल में ज्योग्राफी के टीचर उससे अश्लील हरकत करते हैं। शुरुआत से ही उनका व्यवहार मेरे और अन्य छात्राओं के प्रति सहीं नहीं था और वह अक्सर उन्हें क्लास में गंदे जोक सुनाते थे। कुछ दिन में ही छात्रा की समझ में आया कि वह उसे गलत तरीके से देखते थे, जिसे उसने नजरअंदाज किया। इसके बाद वह उसे अश्लील इशारे करने लगे। जब उसने विरोध किया तो शिक्षक ने उसे बदनाम करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें – अब दूसरों को कैसे दिखाएंगे वन्यजीवों के संग बिताए यादगार पल? बदल गए जंगल सफारी के नियम

छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब उसने टीचर की हरकतों का विरोध किया तो वह उसे बदनाम करने लगे। वह क्लास के अन्य छात्रों और पैरेंट्स से कहते थे कि मेरे कई बायफ्रेंड हैं और हर हफ्ते वह बॉयफ्रेंड बदल देती है। शिक्षक द्वारा गलत प्रचार का छात्रा ने विरोध किया तो शिक्षक ने उसे धमकी दी कि वह उसे और उसकी मां को नहीं छोड़ेगा। इससे छात्रा भयभीत हो गई और इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की, लेकिन वहां से उसे मदद नहीं मिली, बल्कि शिक्षक द्वारा उसे धमकाया जाने लगा।

पड़ाव थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया एक स्कूल की छात्रा ने शिकायत की है क्लास में ज्योग्राफी का टीचर उसे परेशान करता है। उसके बारे में अफवाह फैलाता है। छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *