एक भीषण सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना  ग्वालियर-झांसी हाईवे एनएच-44 पर सिरोल थाना क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर एमपी 07 सीजी 49006 झांसी की ओर से ग्वालियर आ रही थी। इसी दौरान हाईवे पर खड़ी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी झांसी में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी मृत युवक ग्वालियर के निवासी बताए जा रहे हैं। सिरोल थाना क्षेत्र में मालवा कॉलेज के सामने मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से उनकी कार जा घुसी

पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सूचना मिलते ही सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इनकी हुई मौत

आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशल भदौरिया और अभिमन्यु सिंह की इस दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की है। उनका बेटा क्षितिज कार लेकर दोस्तों के साथ झांसी गया था।

ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्यप्रदेश में नवंबर की रिकॉर्ड ठंड,कई शहरों में पारा 8 डिग्री से नीचे, 3 दिन तक शीतलहर का अलर्ट

एयर बैग फट गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसके एयरबैग खुलकर फट गए थे। इससे अंदाजा लगाया जा  रहा है कि कार की गति 120 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा रही होगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *