उज्जैन शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन नए ओवरब्रिज और रेलवे के कार्यों के चलते सोमवार, 5 जनवरी को फ्रीगंज ओवरब्रिज पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रेलवे विभाग द्वारा फुटओवर ब्रिज के गार्डर डी-लॉन्चिंग का कार्य किया जाना है, जिसके लिए भारी क्रेन का उपयोग किया जाएगा। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि गार्डर उठाने और उतारने के दौरान ट्रैफिक ब्लॉक रखना अनिवार्य है। रेलवे विभाग ओवरब्रिज निर्माण में अपने हिस्से का कार्य कर रहा है। ब्रिज के आसपास घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां कुछ मकानों को पहले ही हटाया जा चुका है। क्षेत्र में पेट्रोल पंप, मंदिर और बस स्टैंड भी स्थित हैं, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

वर्तमान ब्रिज के समानांतर बन रहा नया ओवरब्रिज

चामुंडा माता चौराहे से वर्तमान फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर नया ओवरब्रिज तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जा चुका है और निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह ब्रिज सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है, जिससे पुराने और नए शहर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित हो सके और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिले।

रेलवे और प्रशासन की अपील

रेलवे विभाग और जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि 5 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक फ्रीगंज ओवरब्रिज और आसपास के क्षेत्र से गुजरने से बचें तथा वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। प्रशासन का कहना है कि यह असुविधा अस्थायी है, लेकिन उज्जैन के दीर्घकालीन विकास और सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के लिए यह कार्य अत्यंत आवश्यक है।



ये भी पढ़ें- Indore News: भागीरथपुरा के मुद्दे पर बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, 11 जनवरी को आ सकते हैं राहुल गांधी



प्लेटफार्म नंबर 6 से 8 तक चलेगा कार्य

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान फ्रीगंज आरओबी और माधवनगर साइड सर्विस लेन पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। प्लेटफार्म नंबर 6 से लेकर प्लेटफार्म नंबर 8 तक और फ्रीगंज मुख्य ब्रिज क्षेत्र में रेलवे का निर्माण कार्य किया जाएगा।

संबंधित थानों को भेजा गया पत्र

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस, माधवनगर थाना, देवासगेट थाना को पत्र लिखकर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जीआरपी थाना उज्जैन, आरपीएफ उज्जैन और अन्य संबंधित विभागों को भी सुरक्षा एवं एहतियाती इंतजामों के लिए सूचित किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed