ग्वालियर के एक हाईवे स्थित श्रीराम फिलिंग स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारी अरमान खान की सूझबूझ और साहस से एक कार चालक की जान बच गई। चालक सीएनजी भरवाने के लिए पंप पर आया था। गैस भरवाने के बाद जैसे ही वह कार में बैठकर निकलने लगा, तभी उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह नीचे गिर पड़ा।

यह नजारा देखते ही पंप पर मौजूद सीएनजी कर्मचारी अरमान खान ने बिना एक पल गंवाए तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिया। करीब दो मिनट तक लगातार सीपीआर देने के बाद चालक को होश आ गया और उसकी सांसें वापस लौट आईं। पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद अरमान की जमकर सराहना हो रही है। होश में आने के बाद चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पढ़ें: खेत में लगी झटका मशीन से हादसा, करंट की चपेट में आने से नीलगाय की मौत; डॉग स्क्वॉड कर रही जांच

अरमान खान ने बताया कि गाड़ी नंबर MP07 AD 5176 का चालक सीएनजी भरवाने आया था। गैस भरने के बाद जैसे ही उसने कार का गेट खोला, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन हालत देखकर अंदाजा हो गया कि उसे हार्ट अटैक आया है। मैंने सोशल मीडिया पर कई बार सीपीआर के वीडियो देखे थे, बस वही याद कर बिना डरे उसकी छाती को पंप करना शुरू किया। काफी कोशिशों के बाद उसकी सांसें लौट आईं।

पेट्रोल पंप के मालिक विवेक गुप्ता ने कहा कि समय रहते मदद मिलने से चालक की जान बच सकी। आजकल सोशल मीडिया पर सीपीआर से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं, जिससे युवा इसे सीख रहे हैं। अरमान ने भी ऐसा ही वीडियो देखकर सीपीआर देना सीखा और आज वही सीख किसी की जिंदगी बचाने में काम आई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *