साइबर ठगों के खिलाफ लगातार जारी दी जा रही एडवाइजरी और चेतावनियों के बावजूद लोग उनके झांसे में आकर लाखों रुपये गंवा रहे हैं। मिसरोद इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग के साथ ऐसा ही एक 57 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उनसे रकम जमा करवाई और बाद में बैंक खाता व मोबाइल नंबर बंद कर दिए। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पंकज श्रीवास्तव (61) दिसंबर माह में किसी परिचित के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग से जुड़े एक मोबाइल नंबर के संपर्क में आए थे। उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के लिए दो खाते खोले जाएंगे। एक खाते में निवेश की राशि जमा करनी होगी, जबकि दूसरे खाते में मुनाफे की रकम दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें: MP News: क्यों प्रेमी से हैवान बना समीर? गला रेतकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी हत्या की वजह

ठग ने भरोसा दिलाया कि रकम ऐसी कंपनियों में लगाई जाएगी, जो ज्यादा लाभ देने वाली होंगी और जितना अधिक निवेश होगा, उतना ही मुनाफा मिलेगा। झांसे में आकर पंकज श्रीवास्तव ने दो खाते खुलवाए। एक खाते में वह लगातार रुपये जमा करते गए, जबकि दूसरे खाते में उन्हें निवेश की गई राशि और मुनाफा दिखाई देता रहा।

इस तरह उन्होंने करीब 57 लाख रुपये खाते में जमा कर दिए। कुछ दिन पहले जब उन्होंने अपने खातों की जांच की तो दोनों खातों का बैलेंस शून्य हो चुका था। जब उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वे नंबर भी बंद मिले। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

घटना स्थल मिसरोद थाना क्षेत्र का होने के कारण सायबर सेल ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर डायरी मिसरोद थाने भेजी, जहां पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *