भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में सुधार गृह से दो दिन पहले रिहा हुए एक नाबालिग बदमाश ने साथी के साथ युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।


Bhopal News: A young man was attacked with a knife immediately after being released from a reform home.

थाना अरेरा हिल्स।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजधानी भोपाल में आए दिन बदमाश कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए संगीन वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं। ताजा मामला शहर के मुख्य थाने अरेरा हिल्स के भीम नगर का है। यहां एक नाबालिग बदमाश दो दिन पहले ही सुधार गृह से बाहर आया था। बाहर आने के बाद उसने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी के साथ और युवक भी था। भीड़ जब आरोपियों को दबोचने के लिए आगे बढ़ी तो आरोपी चाकू लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Trending Videos

अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार दानिश खान पिता असलम खान (22) निवासी भीम नगर में रहता है और प्राइवेट कार्य करता है। दो दिन पहले वह भीम नगर में कुछ लोगों के साथ खड़ा था। इतने में शिवम नाम का युवक मौके पर आया और गाली-गलौज करने लगा। शिवम के साथ एक नाबालिग भी था। नाबालिग दो दिन पहले ही एक अपराध के मामले में सुधार गृह से बाहर आया था। फरियादी सड़क पर गिर गया, तब भी उस पर वार किया। इसके बाद जब भीड़ आरोपियों को पकड़ने के लिए बढ़ी तो आरोपियों ने चाकू लहराना शुरू का दिया। यह देखकर भीड़ सहम गई और दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें-  मप्र प्रेस क्लब का 33वां स्थापना समारोह कल, मध्यप्रदेश का मान बढ़ाने वाली विभूतियां होंगी सम्मानित

सामान्य धाराओं में केस दर्ज

इस मामले में अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मारपीट और चाकू लहराने का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया। फुटेज में आरोपी हमला करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed