इंदौर में कथित जल संकट और दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ‘जन अधिकार न्याय यात्रा’ निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा कल से इंदौर में शुरू होगी और 5 फरवरी तक चलेगी।प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष यश घनघोरिया ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से हुई मौतें सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी का नतीजा हैं।

सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप

यश घनघोरिया ने दावा किया कि सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े हकीकत से मेल नहीं खाते। उनके मुताबिक अब भी हजारों लोग प्रभावित हैं, जबकि 200 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हालात की गंभीरता को कम दिखाने की कोशिश कर रहा है।उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2 जनवरी को यूथ कांग्रेस ने नगर निगम का घेराव किया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद महू में भी इसी तरह की घटना सामने आई, जहां कई लोग बीमार पड़े और एक व्यक्ति की जान चली गई।

बयानों से बढ़ा आक्रोश

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने मंत्रियों और महापौर की भाषा पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि पीड़ितों के प्रति असंवेदनशील और अपमानजनक बयान सरकार की सोच को उजागर करते हैं। ऐसे बयान न केवल पीड़ित परिवारों का अपमान हैं, बल्कि जनता के भरोसे को भी ठेस पहुंचाते हैं।

यह भी पढ़ें-भोपाल एम्स में चेन लूटकर भागा बदमाश, लिफ्ट का गेट खुलते ही महिला के गले पर मारा हाथ

28 जनवरी से 5 फरवरी तक पदयात्रा

यश घनघोरिया ने घोषणा की कि 28 जनवरी से 5 फरवरी तक ‘जन अधिकार न्याय पदयात्रा’ निकाली जाएगी। इसकी शुरुआत इंदौर की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से होगी। यात्रा की शुरुआत माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-परिवीक्षा अवधि खत्म करने पर लग सकती है मुहर, अनूपपुर में लगेगा 4000 मेगावॉट का पावर हाउस

मौत को बताया प्रशासनिक लापरवाही

युवा कांग्रेस ने साफ किया कि यह हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक चूक का परिणाम है। संगठन का कहना है कि जब जनता कर चुकाती है और बदले में पीने लायक पानी तक न मिले, तो जिम्मेदारी तय होना जरूरी है। युवा कांग्रेस ने संकेत दिए कि इंदौर के बाद यह आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *