यात्रियों की बढ़ती आवाजाही और अतिरिक्त यात्रा मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल ने भोपाल मंडल से होकर हैदराबाद और अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस फैसले से मध्यप्रदेश के इटारसी और भोपाल समेत कई प्रमुख स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।

जाने क्या रहेगा गाढ़ी का समय

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 07731 हैदराबाद-अजमेर स्पेशल 23 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे हैदराबाद से रवाना होगी और तीसरे दिन देर रात 2:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 07732 अजमेर–हैदराबाद स्पेशल 27 दिसंबर 2025 को शाम 6:50 बजे अजमेर से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 11:00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। दोनों ही ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के भोपाल और इटारसी जंक्शन से होकर गुजरेंगी।

यह भी पढ़ें-सूची से बाहर हुए वोटरों को मिलेगा एक और मौका,हर वार्ड में लगेंगे कैंप,20% से ज्यादा फॉर्म पेंडिंग

कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव

यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद, नांदेड़, पूर्णा, अकोला, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास के कोच उपलब्ध रहेंगे, जिससे आम यात्रियों को भी आसानी से सफर का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें-संतोष वर्मा के बाद आईएएस मीनाक्षी सिंह का वीडियो वायरल, जातिवाद को लेकर दे दिया बड़ा बयान

इन यात्रियों को मिलेगा ज्यादा लाभ

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से तेलंगाना, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा और नियमित ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम होगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारणी और ठहराव की जानकारी के लिए रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 या अधिकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जानकारी जरूर प्राप्त करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed