राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने पुराने भूत बंगले के पास से दो तस्करों को 27.23 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी स्मैक बेचने की फिराक में थे। दोनों के खिलाफ पहले से जुआ एक्ट के मामले दर्ज हैं। एनडीपीएस एक्ट में जांच जारी है।

 


Bhopal News: Two drug traffickers arrested near a haunted house, 27.23 grams of smack recovered.

अपराध। (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजधानी भोपाल में पुराने भूत बंगले के पास से दो तस्करों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने 27.23 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर स्मैक बेचने की फिराक में खड़े थे। पुलिए ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

Trending Videos

एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूत बंगले के पास अवैध मादक पदार्थ बेचने युवक खड़े हैं। उनकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और पकड़कर पूछताछ की तो एक ने अपना नाम मुकेश मेहरा पिता नन्हेलाल मेहरा (37) और दूसरे ने सुनील मेहरा पिता छगनलाल मेहरा (22) दोनों निवासी जिला नरसिंहपुर बताया। 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का डबल अटैक, आज 22 जिलों में अलर्ट

तलाशी के दौरान मुकेश के पास एक पन्नी में 12.03 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन तथा सुनील के पास 15.20 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि मुकेश मेहरा के खिलाफ गोटेगांव थाने में जुआ एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं, जबकि सुनील मेहरा पर भी जुआ एक्ट के तहत एक मामला पूर्व से दर्ज है। क्राइम ब्रांच जांच में  यह पता लगा रही है कि भोपाल में यह कितने दिनों से तस्करी कर रहे थे और कितने ग्राहक हैं जिनको ये अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed