राजधानी भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी देर रात मांस के पैकटों से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। ट्रक में गौमांश होने के शक पर हिंदूवादी संगठनों के कई पदाधिकारी भी देर रात मौके पर पहुंचे। गौमांस होने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ भी की। जहांगीराबाद पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि भोपाल और आसपास अवैध रूप से स्लॉटर हाउस संचालित कर गायों और गोवंश को काटकर विदेशों तक सप्लाई किया जा रहा है। इस मांस की तस्करी के मास्टरमाइंड के खिलाफ रासुका सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। 

हालांकि मांस को कहां के स्लॉटर हाउस में काटकर पन्नी के पैकेट बनाकर कहां भेजा जा रहा था, इसका स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो सका है। मांस किस मवेशी या जानवर का है, इसकी जांच के लिए वन विभाग के साथ अन्य विभागों की टीमों को भी आज बुलाया गया है। 

पशु अस्पताल में रखवाएं मांस के पैकेट, आज होगी जांच

हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गौमांस होने का आरोप लगाते हुए ट्रक में तोड़फोड़ भी कर दी। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। देर रात पुलिस ने मांस के पैकेटों को जहांगीराबाद स्थित पशु चिकित्सालय में रखवा दिया है। आज गुरुवार को दोपहर तक मांस की जांच की जाएगी कि यह किस मवेशी या जानवर का है।

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: पति की हत्या करने वाली सोनम ने मांगी जमानत, राजा के परिवार ने ली आपत्ति

एक युवक हिरासत में, चल रही पूछताछ

ट्रक को रोकने के बाद एक व्यक्ति ट्रक से उतरकर भाग गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। जिस युवक को पकड़ा है, उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक भोपाल का ही रहने वाला है। उसे एक अवैध स्लॉटर हाउस में काम करने की बात भी सामने आ रही है।

 

हैदराबाद और मुंबई के रास्ते भेजते हैं विदेश

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि कई दिनों से एक स्लॉटर हाउस से संदिग्ध मांस के पैकेट बनाकर हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश भेजे जाने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद से ही हिंदू उत्सव समिति और अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जानकारी जुटा रहे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed