राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शुक्रवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को युवती का जन्मदिन भी था। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवती कोलार स्थित मदर टेरेसा स्कूल में अकाउंटेंट का कार्य करती थी।
पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करना लिखा है। सुसाइड नोट में युवती ने पिता से माफी भी मांगी है, हालांकि बीमारी का कोई उल्लेख नहीं किया है। पुलिस परिजनों के साथ स्कूल में कार्य करने वाले कुछ सहकर्मियों और अन्य लोगों के बयान भी दर्ज करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें- फ्लोटिंग रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट में घटिया माल सप्लाई कर लाखों डकारे, 2 अधिकारियों और सप्लायर फर्म पर केस
कोलार पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय सुजाता खंडाले कोलार थाना क्षेत्र में रहती थी और मदर टेरेसा स्कूल में अकाउंटेंट का कार्य करती थी। शुक्रवार को उसका जन्मदिन भी था। युवती ने शुक्रवार देर रात ही परिजनों ने फांसी के फंदे पर लटके देखा था। सुसाइड नोट में लिखा है मैं अपनी मौत की जिम्मेदार स्वयं ही हूं। मैं अपनी बीमारी से तंग आ चुकी है। अब यह बीमारी सहन नहीं होती।