Abhyudaya Madhya Pradesh Growth Summit 2025: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी जयंती के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में हिस्सा लिया। साथ ही 2 लाख से अधिक निवेश प्रस्तावों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के दो साल के कार्यकाल को बेहतर बताया। साथ ही कहा… देश का मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जो औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है।

ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट यानि की निवेश से रोजगार’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इससे पहले अमित शाह, डॉ. मोहन यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर ओर बीजेपी प्रदेशध्यक्ष हेंमत खंडेलवाल ने एमपी ग्रोथ समिट में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर व्यापार मेले और अटल म्यूजियम का शुभारंभ किया। इसके बाद मंच से 2 लाख करोड़ रुपए की औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया। जिसमें 1655 औद्योगिक इकाइयां शामिल थी।

ये भी पढ़ें- अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट का शुभारंभ, गृह मंत्री अमित शाह ने 2 लाख करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया

विकसित राज्य की ओर बढ़ रहा एमपी

गृह मंत्री अमित शाह ने मंच के संबोधन में सबसे पहले, ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजा जी कहकर संबोधित किया। मंच से यह सुनकर पब्लिक ने खूब तालियां बजाई। आगे उन्होंने कहा कि ग्वालियर की धरती साधारण नहीं है। यही वह भूमि है जहां तानसेन का जन्म हुआ और ग्वालियर घराने के अनेक महान संगीतकारों ने अपनी साधना की। उन्होंने कहा कि इसी भूमि ने अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता को देश को दिया। यहीं से निकलकर अटल जी ने संघर्ष किया और आज पूरा देश उन्हें लाड़ करता है। इसके साथ ही डॉक्टर मोहन यादव ने राज्य के निवेश के क्षेत्रीय निवेश की शुरुआत की है, वो अब आने वाले समय में अन्य राज्यों के संतुलित विकास के लिए सबसे अहम होगा। शाह ने कहा कि एक दौर में विपक्षी शासन में मप्र बीमारू प्रदेश था। शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों ने यह टैग हटाया और अब डॉ. मोहन यादव की ऊर्जा इसे ‘विकसित राज्य’ बनाने की ओर ले जा रही है।

शाह ने कहा कि आज अटल जी की जयंती है। समग्र देश अटल जयंती मना रहा है। मेरा सौभाग्य है कि आज मैं उस भूमि पर हूं, जिसने एक बाल अटल को अटल बिहारी बनाने का काम किया। उस भूमि पर मैं आज उपस्थित हूं। अटल जी ने न सिर्फ देश की सांस्कृतिक विरासत को बचाया, बल्कि पूरा जीवन देश के स्व को जगाने का काम किया। स्वराज से सुशासन तक की यात्रा को उन्होंने आगे बढ़ाया। उस ज़माने में जब अंग्रेज़ी का बोलबाला था, तब संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण कर पूरे भारत का दिल जीतने का काम अटल जी ने किया।

कारगिल विजय अटल जी के दृढ़ निश्चय का प्रतीक

कारगिल के विषय में अटल जी ने दुनिया को स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान से तब तक बातचीत नहीं हो सकती, जब तक एक-एक घुसपैठिए को बाहर न खदेड़ दिया जाए। कारगिल विजय अटल जी के दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। वे महान वक्ता, संवेदनशील कवि और लोकसंग्रह व लोककल्याण को समर्पित नेता थे। राजनीति में रहते हुए भी वे अजातशत्रु रहे। उनके विरोधी भी उनके विरुद्ध कुछ नहीं बोल पाते थे। आज उस युगद्रष्टा, आधुनिक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की नींव रखने वाले महान व्यक्तित्व की 101वीं जयंती हम मना रहे हैं। मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं और देश की जनता की ओर से उस महामानव को मनपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने वाइब्रेंट गुजरात के नाम से एक स्ट्रक्चर्ड इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव और समिट के आयोजन की वैज्ञानिक शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत राज्य की राजधानी में सम्मेलन आयोजित होते थे और इसके माध्यम से राज्य में निवेश आता था। मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का शत-प्रतिशत दोहन करने के लिए इंदौर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क देशभर की कंपनियों को अपने गोदाम और हब स्थापित करने के लिए प्रेरित कर रहा है। 

हमारा फ़ॉरेक्स रिजर्व 700 बिलियन डॉलर पार

शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में कई नए क्षेत्रों में ऐसी मजबूत नींव रखी जा रही है, जिससे भारत आने वाले समय में ग्लोबल लीडर बनेगा। हमारा फ़ॉरेक्स रिजर्व 700 बिलियन डॉलर को पार कर चुका है। हमने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भी धमाकेदार एंट्री की है। इस क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर भी बनेंगे और इसका निर्यात भी करेंगे। डिजिटल ट्रांजैक्शन और फिनटेक के क्षेत्र में हमने बहुत बड़ी छलांग लगाई है। वर्ष 2024–25 में विश्व भर के 46% डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में हुए हैं। हमारे गुजरात में एक कहावत है – एक ओर गाम, दूसरी ओर राम। उसी तरह एक ओर पूरी दुनिया के डिजिटल ट्रांजैक्शन हैं, और दूसरी ओर अकेले भारत का डिजिटल ट्रांजैक्शन है । 

शाह के नेतृत्व में मप्र से लाल आतंक का खात्मा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश सरकार के संकल्प को आगे बढ़ने वाला सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने और भारत को विश्व की तीसरी सबसे सशक्त अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। वहीं अमित शाह के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के लाल सलाम को, अंतिम सलाम किया है। लेकिन अभी भी कांग्रेस के लोग नक्सलवादियों की विचारधारा का समर्थन करते हैं।

ये भी पढ़ें- आईआईटी मॉडल पर संवर रहा बरकतउल्ला का कैंपस, ई-रिक्शा और साइकिल से बदलेगी आवाजाही की तस्वीर

ग्वालियर अटल जी की संस्कार भूमि

अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट के मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अटल जी की संस्कार भूमि है, साथ ही अटल जी से सिंधिया परिवार का तीन पीढ़ियों का साथ रहा है। मेरी आजी अम्मा के साथ काम किया है। क्योंकि अटल जी के लिए राजनीति पद पाने का साधन नहीं था, बल्कि परिवर्तन लाने की ललक थी। आज पीएम नरेंद्र मोदी भी देश में नक्षत्र की तरह चमक रहे हैं, मुख्यमंत्री मोहन यादव की वजह से मध्यप्रदेश में 2 लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है। उनके परिवार के द्वारा लगाए गए ग्वालियर व्यापार मेला का भी उद्धाटन आज किया है। तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी मोहन सरकार को लेकर अपनी बात रखी।

एमपी ग्रॉथ समिट में देश के प्रमुख उद्योगपति संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गौतम सोलर, हीडलबर्ग सीमेंट, एलएनजे भीलवाड़ा समूह, जेके टायर, टोरेंट पावर, मैकेन फूड, एलिक्सर इंडस्ट्रीज, ग्रीनको, जुपिटर वैगन्स, डाबर इंडिया, वर्धमान समूह, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसे प्रमुख औद्योगिक समूह शामिल थे। वहीं इस समिट में आने वाले उद्योगपति संस्थाओं के प्रतिनिधि का कहना है मोहन सरकार ने औद्योगिक सेक्टर के लिए माहौल दिया है। 

 

ग्वालियर में आयोजित हुआ एमपी ग्रोथ समिट

ग्वालियर में आयोजित हुआ एमपी ग्रोथ समिट

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed