मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र में पहले अगवा कर बुरी तरह पीटे गए युवक धर्मेंद्र उर्फ पठान गुर्जर की इलाज के दौरान मौत हो गई। धर्मेंद्र को पहले किडनैप किया गया और पत्थरों से मारा गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र अपनी बाइक से टेकरी के पास से गुजर रहे थे, तभी पीछे से एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गिरते ही कार में सवार लोग उसे जबरन उठाकर गांव दौरावली ले गए। वहां पत्थरों से बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी उसे मरा समझकर सड़क किनारे फेंक गए।

किसी ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-  Cough Syrup: ‘ड्रग कंट्रोलर को क्लीन चिट क्यों? मतलब भ्रष्टाचार हुआ’ जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा

घटना के बाद पुलिस ने घायल धर्मेंद्र की शिकायत पर रविंद्र गुर्जर, निहाल गुर्जर, भारत गुर्जर, कपूरा गुर्जर और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग और मारपीट का मामला दर्ज किया था। युवक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी आरोपी इस समय फरार हैं।

धर्मेंद्र के मामा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस हमले की वजह आरोपी निहाल गुर्जर की पत्नी रेखा की गुमशुदगी थी। निहाल ने कुछ महीने पहले अपने भाइयों से झगड़े के दौरान चोट लगने का आरोप अपनी पत्नी पर लगाया था और उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। नूराबाद थाना प्रभारी सौरभ पुरी ने बताया कि घायल युवक को उसी दिन अस्पताल में भर्ती कर मामला दर्ज किया गया था। अब उसकी मौत हो जाने के कारण आरोपियों पर हत्या की धाराएं जोड़कर गिरफ्तारी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *