भिंड कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गौहत्या के एक मामले को लेकर आक्रोशित एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल, प्रशासनिक अमले और करणी सेना के पदाधिकारियों की सूझबूझ व तत्परता से स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौसेवक कान्हा भदौरिया, निवासी चौम्हो ने आरोप लगाया कि वह क्षेत्र में हुई कथित गौहत्या की घटनाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहले पुलिस थाने गया था, लेकिन उसे संतोषजनक जवाब या कार्रवाई नहीं मिली। इसी आक्रोश के चलते वह कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा और विरोध स्वरूप आत्मदाह का प्रयास कर बैठा। घटना के समय परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को भांपते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने भी सहयोग करते हुए युवक को समझाया और सुरक्षित रूप से काबू में लिया। त्वरित कार्रवाई से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति नुकसान नहीं है।

यह भी पढ़ें:  क्यों प्रेमी से हैवान बना समीर? गला रेतकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी हत्या की वजह

युवक का आरोप है कि थाने में मौजूद एसआई ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसी बात से आक्रोशित होकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचा और आत्मदाह जैसा कदम उठाने का प्रयास किया। युवक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गो-हत्या के मामले में हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, तो वह आगे भी इसी तरह के कदम उठाने को मजबूर होगा।

इस मामले में अटेर थाना पुलिस के एसआई बृजेंद्र सिंह तोमर ने युवक के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि संबंधित युवक शातिर प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पूर्व में अवैध हथियार रखने और फायरिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज रह चुके हैं। नाबालिग होने के चलते उसे पहले कानून का लाभ भी मिल चुका है। एसआई तोमर के अनुसार करीब एक वर्ष पहले युवक ने एक शैक्षणिक संस्थान के पास अवैध हथियार से फायरिंग की थी, जिसमें वह आरोपी रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक दबाव बनाने और लोगों को डराने के उद्देश्य से यह कृत्य कर रहा था। 

फिलहाल युवक को सुरक्षित हिरासत में लेकर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। घटना के बाद कुछ समय के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही, हालांकि, पुलिस की मौजूदगी से हालात जल्द ही सामान्य कर लिए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *