भिंड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी को इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कस्बे के ही रहने वाले 24 वर्षीय युवक गौतम सेन ने छात्रा को पहले दोस्ती के झांसे में लिया और लगातार बातचीत शुरू की। उसके बाद बातचीत के दौरान नाबालिग का AI के ज़रिए अश्लील वीडियो बनाया और ब्लेकमेल करने लगा। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि उसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- डिजिटल फरेब: अनजान वॉट्सएप कॉल से इश्क में पड़ी डॉक्टर की पत्नी, प्रेमी की इस शर्मनाक डिमांड ने कर दिया बर्बाद
थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी और पीड़िता के बीच पिछले चार से पांच महीने से इंस्टाग्राम पर बातचीत हो रही थी। इस दौरान दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग भी होती रही। आरोप है कि युवक ने वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डर से लड़की का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से उन वीडियो को अश्लील स्वरूप में तैयार किया।
ये भी पढ़ें- महिला से अभद्र व्यवहार के आरोप में सबलगढ़ SDM अरविंद माहौर निलंबित, CM मोहन यादव ने दिए आदेश
आरोपी ने यह अश्लील वीडियो लड़की को भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। आरोपी युवक लगातार किशोरी को अपने पास बुलाने धमकी देता रहा और कहा कि अगर मेरे पास नहीं आई तो ये अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
