राजधानी भोपाल के लालघाटी से बैरागढ़ जाने वाले मार्ग पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार को बचाने के चक्कर में लो-फ्लोर बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में सवार आधा दर्जन यात्री और चालक-परिचलक पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन बस के परखच्चे उड़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार बैरागढ़ से भोपाल की ओर आ रही लो-फ्लोर बस (एमपी-04-पी-3871) के सामने एक कार आ गई। कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा हलालपुर बस स्टैंड के करीब हुआ है। हादसे दोपहर करीब तीन बजे के बाद हुआ है। हादसे में शिकार हुई बस के आगे की तरफ से परखच्चे उड़ गए। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बस बैरागढ़ से अवधपुरी वाले मार्ग पर चल रही थी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें- पांच घंटे जाम में फंसा रहा पुराना भोपाल, रेंगते रहे वाहन, हलाकान होती रही जनता
बस पर नियंत्रण नहीं रख सका चालक
पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार ने बस को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी। बस भी तेज थी, इस कारण पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो सकी और तेज झटके के साथ डिवाइडर पर चढ़ गई। बस की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उसके परखच्चे उड़ गए। बस के आगे के दोनों पहिए बाहर निकल गए और विंड शील्ड ग्लास भी टूटकर बाहर गिर गया। सूचना मिलते ही कोहेफिजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के जरिए बस को सड़क से बाहर किया। कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि बस में सवार रहे आधा दर्जन यात्री, चालक, परिचालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक्सीडेंट की वजह से कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल करा दिया था।

हादसे के बाद बस की हालत
