राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी देर रात एक युवक की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्याकांड को जिस युवक ने अंजाम दिया, उसी ने देर रात डायल-112 पर पुलिस को फोन कर बताया कि अज्ञात व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। पुलिस ने मौके पर देखा तो मामला हत्या का प्रतीत हुआ। इसके बाद युवक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू हुए। मंगलवार दोपहर तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने उसी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जिसने एक्सीडेंट में मौत होने संबंधी पुलिस को फोन किया था। युवक से पूछताछ की गई तो उसने पूरा खुलासा कर दिया। मृतक की शिनाख्त कन्हैया सिंह लोधी पिता करोड़ी सिंह लोधी (48) निवास अब्बास नगर के रूप में हुई है। आरोपी नीतेश विश्वकर्मा उर्फ नन्ना पिता मनोहर विश्वकर्मा (25) निवासी कोलार है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos

कोलार पुलिस के अनुसार पूछताछ में नीतेश विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी बहन ने आग लगाकर आत्महत्या कर चुकी है। कन्हैया मेरा वर्षों पुराना दोस्त था। वह घर भी आता जाता रहता था। मेरी बहन द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद कन्हैया आए दिन मुझे लोगों के सामने चिढ़ाता रहता था कि तुम्हारी बहन ने चरित्र की बदनामी के कारण आत्महत्या की है। वह मेरी बहन के चरित्र को लेकर अनर्गल आरोप लगाता रहता था, जिस कारण मैंने उसकी हत्या की साजिश रची। खुद को बचाने के लिए उसने हत्या को एक्सीडेंट बताया था।

ये भी पढ़ें- 50 हजार की धरम और पांच दिन का इंतजार तय करेगा दोषी कौन? पंचों ने भरवाया पंचनामा; जानें पूरा मामला

कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी से बताया कि आरोपी नीतेश ने पूछताछ में बताया कि योजना के तहत सर्वधर्म कॉलोनी के पास अंग्रेजी शराब दुकान से दोनों ने शराब दी। इसके बाद कुछ ही दूरी पर उसे ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर चोट की थी। नीतेश ने एक्सीडेंट से मौत होना बताया था। पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला हत्या का लगा। इसके बाद से ही नीतेश पर शक हो गया था कि हत्या के मामले को एक्सीडेंट होने की फर्जी जानकारी क्यों पुलिस को दी। इसके बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किए गए तो नीतेश वहां आते-जाते दिखा। इसी शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया तो उसने पूछताछ में हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा चंद घंटे में ही कर दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *