पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर के मेला ग्राउंड में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट निवेश से रोजगार’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकम की शुरुआत की।
ये भी पढ़ें: Digital Arrest: 15 दिनों तक बुजुर्ग दंपति को किया ‘डिजिटल अरेस्ट’, ऐन वक्त पर पुलिस ने 60 लाख की ठगी से बचाया
कार्यक्रम में निवेशकों को सिंगल क्लिक से औद्योगिक प्रोत्साहन राशि दी गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से 2 लाख करोड़ रुपए की औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। यह ग्रोथ समिट, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित की गई है और आत्मनिर्भर, समृद्ध एवं रोजगार-समृद्ध मध्यप्रदेश के संकल्प को रेखांकित करती है।
गौरतलब है कि अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट के दौरान 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन किया जाएगा, जबकि 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा। समिट के दौरान निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन, लेटर ऑफ इंटेंट सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। यह समिट विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति के विजन को प्रदर्शित करेगा।
समिट की थीम ‘निवेश से रोजगार अटल संकल्प, उज्ज्वल एमपी’ रखी गई है। इस अवसर पर राज्य सरकार पिछले दो वर्षों के औद्योगिक विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी।
