मध्य प्रदेश में सीनियर IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान के बाद हालात शांत होते नहीं दिख रहे हैं। बयान पर सफाई देने के बावजूद सवर्ण समाज उनकी माफी स्वीकारने को तैयार नहीं है। समाज प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा है कि वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज हो और उन्हें बर्खास्त किया जाए। इसी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। कल प्रदर्शन के बाद आज फिर रूप सिंह स्टेडियम से एसपी ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला गया।

प्रदर्शन में अनिल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सवर्ण समाज से जुड़े लोग तथा कई एडवोकेट शामिल हुए। कुछ महिलाएं फरसे लेकर भी रैली में पहुंचीं। प्रदर्शनकारियों ने क्राइम ब्रांच थाना और एसपी कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। उनका कहना था कि जब तक एसपी बाहर आकर ज्ञापन नहीं लेते, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे।

पढे़ं: शिवपुरी में स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू, सड़कों पर उतरी कांग्रेस; विधायक ने ऊर्जा मंत्री पर लगाए आरोप

कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह प्रदर्शनकारियों से मिले, उनकी बात सुनी और ज्ञापन स्वीकार किया। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन कुछ देर शांति में बदल गया। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आगे और बड़े आंदोलन किए जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *