राजधानी भोपाल के लालघाटी के पास स्थित डेविड स्नूकर क्बल में गेम खेल रहे बेकरी संचालक पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वाला आरोपी हाथ में पंच पहने हुए था। उसने पंच से ही सिर और चेहरे पर आधा दर्जन से अधिक वार किए हैं। मारपीट से बेकरी संचालक बुरी तरह घायल हो गया। बेकरी संचालक के लहूलुहान होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो वयरल हो रहा है। आरोपी कह रहा था कि बेकरी मेरे बड़े भाई को मुझे बेइज्जत किया था, मैं इसी का बदला ले रहा हूं।
जानकारी के अनुसार फरीद खान कोतवली थाना क्षेत्र में रहते हैं और बेकरी का संचालन करते हैं। बुधवार देर रात वह लालघाटी के पास डेविड स्नूकर पुल में गेम खेल रहे थे। हमले का आरोप अमन खान नाम के युवक पर है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि अमन का बड़ा भाई जिब्रान भी डेविड स्नूकर पूल में खेलने आता है। जिब्रान फरियादी फरीद पर खर्च उठाने के लिए दबाव बनाता था।
ये भी पढ़ें- पहले बच्चों को HIV वाला ब्लड चढ़ाया, अब वहीं चल रहा था ‘खून का धंधा’, SDM ने स्टिंग कर दबोचे तीन दलाल
कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि फरीद की शिकायत पर अमन के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर दिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अमन के बड़े भाई जिब्रान और फरियादी फरीद के बीच किसी न किसी बात को लेकर बातचीत हो जाती थी। दोनों में मामूली कहासुनी भी हो चुकी थी। अमन ने करीब दस दिन पहले भी फरियादी को जान से मारने की धमकी दी थी कि, लेकिन तब फरियादी ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। स्थानीय लोगों ने मामले को शांत करा दिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अमन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और जिब्रान की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी गई है। अगर जिब्रान की भूमिका इस हमले में सामने आती है तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा।
