सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र से सत्ता पक्ष से जुड़े एक नेता पर महिला उत्पीड़न और दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार देर रात एक युवती को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। आरोप यह भी है कि युवती के साथ मारपीट का विरोध करने पर उसकी मां को भी नहीं बख्शा गया। घटना में मां-बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई सनसनी
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल बताए जा रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष युवती को लगातार पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में युवती गिरते हुए खुद को छोड़ने की गुहार लगाती सुनाई दे रही है। हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है और न ही पुलिस ने वीडियो की आधिकारिक पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- भागीरथपुरा दूषित पानी कांड: नहीं थम रहे मौत के आंकड़े, 30 दिन में 30 मौतें; जानें अबतक क्या-क्या हुआ?
देर रात घर पहुंचकर मारपीट का आरोप
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मंगलवार देर रात आरोपी नेता उनके घर पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपी ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी जब मां ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों को शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई हैं फिलहाल उनका इलाज जारी है और मेडिकल रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे पुलिस जांच का हिस्सा बनाया जाएगा।
थाने पहुंचकर की शिकायत
इलाज के साथ-साथ पीड़ित महिलाओं ने नागौद थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर मारपीट, धमकी और घर में घुसकर हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
नागौद थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट, वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाएगी। फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई आधिकारिक कार्रवाई या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म, बाद में शादी से मुकरा सेना का जवान
भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
नागौद भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज का मुकदमा पुलिस ने कायम कर लिया है। फरियादी युवती के बयान भी कोर्ट में कराए गए हैंं, भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस धाराए बढ़ा सकती है। मामले पर थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय ने बताया कि मामल की शिकायत की गई थी और सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद मामला दर्ज कर मामले की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के खिलाफ BNS के तहत 296,115(2),354(3), 3(5),324(4) के तहत मामला पंचीबद्ध किया गया है।
