मध्यप्रदेश के श्योपुर में ढोढर क्षेत्र में एक बिजली कंपनी की गाड़ी चंबल नहर में गिर गई। हादसा घने कोहरे के कारण बलावनी गांव के पास कैनाल सड़क पर हुआ। वाहन में विजयपुर के एसटीएम एई प्रेम कटारा और ठेकेदार रिंकू राठौर सवार थे।

हादसे के बाद एई प्रेम कटारा तैरकर नहर से बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई। उन्हें हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि ठेकेदार रिंकू राठौर नहर में लापता हो गए।

ये भी पढ़ें- भागीरथपुरा दूषित पानी कांड: नहीं थम रहे मौत के आंकड़े, 30 दिन में 30 मौतें; जानें अबतक क्या-क्या हुआ?

सूचना मिलते ही ढोढर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लापता ठेकेदार की तलाश के लिए नहर में तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ समय बाद एसडीआरएफ टीम को नहर में डूबी हुई गाड़ी मिल गई। गाड़ी को नहर से बाहर निकालने के लिए क्रेन मौके पर पहुंच रही है। गाड़ी बाहर निकलने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ठेकेदार वाहन के अंदर हैं या नहीं। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर जमा हो गए हैं, जिन्हें पुलिस नियंत्रित कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *