इस भर्ती का नोटिफिकेशन कॉलेज ने अपनी आफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन भी स्टार्ट हो चुके हैं। डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य …और पढ़ें

Publish Date: Wed, 28 Jan 2026 06:31:52 PM (IST)Updated Date: Wed, 28 Jan 2026 06:33:17 PM (IST)

करियर अलर्ट: आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती
करियर अलर्ट।

HighLights

  1. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  2. जिन विषय में नेट परीक्षा आयोजित नहीं होती है।
  3. उनके लिए नेट सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

दिल्ली के काॅलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कालेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कामर्स, इंग्लिश, हिंदी, गणित, पालिटिकल साइंस जैसे विषयों को मिलाकर नौ सब्जेक्ट में कॉलेज को पढ़ाने वाले चाहिए।

इस भर्ती का नोटिफिकेशन कॉलेज ने अपनी आफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन भी स्टार्ट हो चुके हैं। डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता संबंधित विषय/क्षेत्र में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री या समकक्ष डिग्री।

यूजीसी/सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। पीएचडी वाले भी अप्लाई कर सकते हैं। जिन विषय में नेट परीक्षा आयोजित नहीं होती है, उनके लिए नेट सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन कालेज आत्मा राम स्नातक धर्म महाविद्यालय ने 31 पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है। आवेदन 27 जनवरी से शुरू हो चुके हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी रखी गई है। चयन प्रक्रिया एकेडमिक रिकार्ड, रिसर्च पब्लिकेशन, टीचिंग एक्सपीरियंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 500 रुपये रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *