भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दो 15 वर्षीय छात्र 12 दिसंबर से लापता हैं। स्कूल प्रबंधन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस सीसीटीवी और संभावित रूट के आधार पर तलाश कर रही है।


Bhopal News: Two students from Jawahar Navodaya Vidyalaya are missing.

लापता छात्र।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


राजधानी भोपाल के रातीबड़ में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के दो छात्र शुक्रवार 12 दिसंबर से लापता हैं। स्कूल प्रबंधन ने रातीबड़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। पुलिस लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। दोनों बच्चे धीरज गुर्जर और अंकित गुर्जर 15-15 वर्ष के हैं। एक बैरसिया का रहने वाला है, जबकि दूसरा राजगढ़ का निवासी है।

Trending Videos

सोमवार को दोनों के परिजन भी स्कूल पहुंचे और प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि जब बच्चों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा स्कूल प्रबंधन पर है, परिजनों को मिलने नहीं दिया जाता, तब बच्चे भाग कैसे गए। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि एक दिन पहले ही दोनों बच्चों को स्कूल के एक शिक्षक ने सिगरेट पीते हुए पकड़ लिया था। संभवतः दोनों बच्चे परिजनों को सिगरेट की जानकारी देने और स्कूल में कार्रवाई के डर से भागे होंगे। स्कूल प्रबंधन ने परिसर के अंदर दोनों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का डबल अटैक, आज 22 जिलों में अलर्ट

थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि बच्चों के भागने का संभतः रूट मैप तैयार किया गया है। इसी आधार पर बच्चों की तलाश की जा रही है। संभव है कि बच्चे जल्दी ही मिल जाएंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से संपर्क में हैं। भोपाल के प्रमुख मार्गों के भी सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed