राजधानी भोपाल के व्यस्त भारत माता चौराहे के पास बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक रिहायशी इमारत के चौथे फ्लोर से अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं। कुछ ही देर में आग इतनी भड़क गई कि काला धुआं करीब दो किलोमीटर दूर से नजर आने लगा।

स्टोर रूम में रखा सामान बना आग का ईंधन

जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग की निचली तीन मंजिलों पर फ्लैट हैं, जबकि चौथे तल पर स्टोरनुमा कमरा बना हुआ है। यहां घरेलू सामान जैसे कूलर, फर्नीचर और अन्य लकड़ी का सामान रखा था। बुधवार शाम करीब 4:30 बजे इसी स्टोर रूम में आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

यह भी पढ़ें-एम्स की लिफ्ट में चेन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च बना अपराध की वजह

लोग फ्लैट छोड़कर सड़क पर उतरे

आग की सूचना मिलते ही बिल्डिंग में रहने वाले लोग घबराकर अपने फ्लैट्स से बाहर निकल आए और सड़क पर जमा हो गए। चौराहे पर मौजूद राहगीर भी रुक गए, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें-MP में किसान कल्याण स्वाभिमान पर्व क्विज शुरू, ट्रैक्टर से ई-स्कूटर तक मिलेंगे इनाम

तीन फायर स्टेशनों की दमकलों ने संभाला मोर्चा

माता मंदिर, पुल बोगदा और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। फायर फाइटर्स ने पाइप ऊपर तक ले जाकर करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लकड़ी का सामान ज्यादा होने के कारण आग तेजी से फैली थी। फायर कर्मियों के मुताबिक, आग लगने की असली वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *