देश के हाई-सिक्योरिटी स्वास्थ्य संस्थानों में शुमार भोपाल एम्स में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार शाम स्त्री रोग विभाग की महिला अटेंडर से लिफ्ट के अंदर चेन स्नेचिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। आरोपी युवक बातचीत का बहाना बनाकर मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हो गया।

लिफ्ट में अकेली थी महिला, बातचीत के बहाने रची वारदात

पीड़िता वर्षा सोनी स्त्री रोग विभाग में अटेंडर हैं। ड्यूटी के दौरान वह ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट से अकेली आ रही थीं। इसी दौरान मास्क और टोपी पहने एक युवक लिफ्ट में घुसा और नेत्र रोग विभाग का फ्लोर पूछने लगा। जैसे ही लिफ्ट तीसरे फ्लोर पर पहुंची, युवक पहले बाहर निकला और अचानक वापस लौटकर महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की।

धक्का देकर भागा आरोपी, सीढ़ियों से हुआ फरार

महिला ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने धक्का देकर खुद को छुड़ा लिया और सीढ़ियों से नीचे की ओर भाग निकला। आरोपी मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया, जबकि मोतियों की माला टूटकर लिफ्ट में गिर गई। वारदात के वक्त लिफ्ट एरिया में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था।

10 मिनट तक रोती बैठी रही पीड़िता

घटना के बाद पीड़िता करीब 10 मिनट तक लिफ्ट के पास बैठकर रोती रही। बाद में राउंड पर आए सुरक्षा गार्ड ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। महिला ने बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- ड्राई डे पर पकड़ाए शराब तस्कर, कोई घरों में सप्लाई कर रहा था तो कोई ढाबे से धराया

आईपीडी गेट से भागा बदमाश 

तीसरी मंजिल पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीढ़ियों से होकर उतरा और आईपीडी के मुख्य गेट से अस्पताल के बाहर निकाल कर फरार हो गया। हालांकि मास्क लगाए होने के कारण उसका हुलिया स्पष्ट नहीं है, जिस कारण बदमाश को पकड़ने में मशक्कत करनी पड़ रही है।

रविवार की छुट्टी बनी सुरक्षा में सेंध

बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी के चलते एम्स परिसर में सुरक्षा व्यवस्था ढीली थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी आईपीडी गेट से निकलकर फरार हो गया। एम्स परिसर में पहले भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन लिफ्ट के अंदर महिला से चेन स्नेचिंग का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

CCTV के सहारे तलाश, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। वहीं, इस घटना ने एम्स जैसी हाई-सिक्योरिटी संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

भोपाल डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह ने कहा कि फरियादिया वर्षा सोनी की रिपोर्ट पर झपटमारी का केस बागसेवनिया थाने में दर्ज है। इस तरह की वारदात एम्स में पहली बार हुई है, जिससे आशंका है कि आरोपी अस्पताल के अंदर के रस्ते से परिचित था। तलाश कर रहे हैं। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बाग सेमानिया टीआई अमित सोनी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है। एम्स में लगे और भी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *