MP: रायसेन के मंडीदीप में प्रार्थना सभा में कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया, जिसके बाद विहिप ने जमकर हंगामा किया। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को काबू में किया।


MP News: Allegations of religious conversion in Mandideep Raisen VHP stages strong protest

लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


रायसेन जिले के मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र वार्ड नंबर 15 सतलापुर में एक प्रार्थना सभा को लेकर तनाव पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार जाम सिंह कनास के निवास पर यह सभा चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे।

Trending Videos

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं को सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने तुरंत मोके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। विहिप का आरोप है कि लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। एक युवक ने दावा किया कि उसे 1 लाख रुपये का लालच देकर सभा में बुलाया गया था।

पढे़ं; छतरपुर में आवारा सांड का हमला, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल; नगरपालिका के खिलाफ लोगों में रोष

मामले की गंभीरता को देखते हुए सतलापुर पुलिस ने जाम सिंह कनास को पूछताछ के लिए थाने ले लिया। उन पर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभी सभा में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *