गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा इंदौर जिले में ड्राई डे घोषित किया गया था। आदेश के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें
इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या, मां व बहन पर भी किया हमला
कई क्षेत्रों में एक साथ दबिश
कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी धर्मेन्द्र जोशी के मार्गदर्शन में वृत्त बालदा कॉलोनी और बाम्बे बाजार क्षेत्र में आबकारी टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान उप निरीक्षक मीरा सिंह के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर बड़ी बरामदगी
वृत्त बाम्बे बाजार क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर 26 जनवरी की रात 12 बजे के बाद केसरबाग पुल के पास दबिश देकर तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान 5 पेटी देशी मसाला शराब बरामद की गई, हालांकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इसी क्रम में श्रद्धा सबुरी प्रजापत नगर से आरोपी निलेश चौहान के कब्जे से 35 पाव मसाला शराब जब्त की गई। वहीं जबरन कॉलोनी में आरोपी मनोज वर्मा के पास से 125 पाव मसाला शराब बरामद की गई। दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। तीन स्थानों से कुल 8 पेटी मसाला शराब जब्त की गई।
ढाबे पर परोसी जा रही थी शराब
इसके अलावा अमृतसरी पंजाबी ढाबा पर दबिश देकर तलाशी के दौरान अनाधिकृत रूप से शराब परोसते और पीते हुए पाए जाने पर 12 बल्क लीटर बीयर जब्त की गई। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 36(1) एवं 36(2) के तहत दो प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में कुल 44,600 रुपए कीमत की अवैध मदिरा जब्त की गई है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मीरा सिंह के साथ आबकारी आरक्षक बब्लू सिसोदिया, मोहित कछावा, मोहित रैकवार, संगीता यादव, कोमल कनेल और अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके योगदान की विभाग द्वारा सराहना की गई।
