एफआईआर आवेदन करने के तीन साल बाद की गई है। तबसे आवेदन थाने में जांच में था।सराफा बाजार में विमल ज्वेलर्स के नाम से अजीत जैन की दुकान है। अजीत जैन और उ …और पढ़ें

HighLights
- इसकी शिकायत जब की गई तो फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया।
- रुपये का लेनदेन का विवाद खत्म होना बताया। फर्जी हस्ताक्षर किए।
- इस मामले में शिकायत की गई। इसकी जांच पुलिस द्वारा की गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। लश्कर के सराफा बाजार के कारोबारी अजीत जैन और उसके बेटे विमल जैन ने 16 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र पर एफआईआर दर्ज कर ली है। व्यापार के लिए रुपये उधार लिए थे, फिर लौटाए नहीं और फर्जी शपथ भी तैयार किया।
एफआईआर आवेदन करने के तीन साल बाद की गई है। तबसे आवेदन थाने में जांच में था।
