जब पंप पर सीएनजी भरने वाले कर्मचारी अरमान खान ने देखा तो तत्काल सीपीआर देना शुरू कर दिया कुछ ही देर बाद कार चालक को होश आया और उसकी जान बच गई यह पूरा …और पढ़ें

HighLights
- कर्मचारी ने देखा तो तत्काल उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया।
- कुछ ही देर बाद कार चालक को होश आया और जान बच गई।
- होश आने के बाद कार चालक को इलाज के लिए भेजा गया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। डबरा स्थित हाईवे पर श्री राम फिलिंग स्टेशन पर कर्मचारी अरमान खान की मदद से कार चालक की जान बच गई। वह पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए आया था और जैसे ही कार में बैठकर जाने लगा तभी उसे हार्ट अटैक आ गया। जब पंप पर सीएनजी भरने वाले कर्मचारी अरमान खान ने देखा तो तत्काल सीपीआर देना शुरू कर दिया कुछ ही देर बाद कार चालक को होश आया और उसकी जान बच गई यह पूरा घटनाक्रम पंप पर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया। होश आने के बाद कार चालक को इलाज के लिए भेजा गया है।
ग्वालियर में सीएनजी भरवाते समय कार चालक को आया हार्ट अटैक, कर्मचारी ने सीपीआर देकर बचाई जान pic.twitter.com/3Gs8LeCZZq
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 26, 2026

