Gwalior News: जया आरोग्य अस्पताल समूह के पूर्व अधीक्षक एवं रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष रहे डॉ. जेएस सिकरवार ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। विवेकानं …और पढ़ें

Publish Date: Mon, 26 Jan 2026 07:38:51 AM (IST)Updated Date: Mon, 26 Jan 2026 07:50:44 AM (IST)

ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल के पूर्व अधीक्षक ने की खुदकुशी, सुबह सैर पर निकले, रेलवे ट्रैक पर लेट गए, तीन टुकड़ों में मिला शव

HighLights

  1. विवेकानंद नीडम पुल के नीचे ट्रैक पर मिला शव
  2. गर्दन और पैर धड़ से अलग मिले हैं
  3. डॉ. सिकरवार हरिशंकरपुरम में रहते थे

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जया आरोग्य अस्पताल समूह के पूर्व अधीक्षक एवं रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष रहे डॉ. जेएस सिकरवार ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। विवेकानंद नीडम पुल के नीचे से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर तीन टुकड़ों में उनका शव मिला है।

सुबह 4:30 बजे वह सैर पर निकले थे। वह कार खड़ी कर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। जिस स्थिति में शव मिला है, उससे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह रेलवे ट्रैक पर लेट गए होंगे। गर्दन और पैर धड़ से अलग मिले हैं।

तीन टुकड़ों में शव मिला

डॉ. जेएस सिकरवार का शव तीन टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। डॉ. सिकरवार झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिशंकरपुरम में रहते थे। वह रोज सुबह चार से पांच बजे के बीच सैर पर जाते थे।

रविवार सुबह भी करीब 4:30 बजे वे अपनी कार घर से खुद ही चलाकर ले गए थे। कार सड़क किनारे पर खड़ी की और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। यहां ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गई। करीब 6:30 बजे जब यहां से लोग निकले तब नजर पड़ी। यहां शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें- ‘बीमार’ एंबुलेंस ने ली मरीज की जान, अस्पताल पहुंचने के बाद भी नहीं खुला का दरवाजा, हार्ट पेशेंट ने अंदर ही तोड़ा दम

स्वजन नहीं चाहते थे शव का पोस्टमार्टम कराना

यूनिवर्सिटी थाना पुलिस यहां पहुंची और शव को निगरानी में लिया। पहचान होने के बाद डॉ. जेएस सिकरवार के बेटे कौस्तुभ और बेटी कृति को सूचना दी। पहले स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे। किसी तरह इन्हें समझाया। फिर यह लोग शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शाम को अंतिम संस्कार किया गया।

जेएएच के पूर्व अधीक्षक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। तीन टुकड़ों में शव मिला है। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। शव स्वजन को सौंप दिया है।

-रविंद्र जाटव, थाना प्रभारी, यूनिवर्सिटी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed