गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की झांकी के माध्यम से मध्यप्रदेश के विजन 2047 की झलक देखने को मिलेगी। नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त संकेत भोंडवे ने बताया कि झांकी में प्रदेश के शहरी विकास की दिशा और आधुनिक अधोसंरचना को सरल एवं आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें हाईटेक ऊंची इमारतें, यातायात सुधार के लिए आधुनिक फ्लाईओवर, छोटे शहरों के लिए मेट्रो विस्तार की परिकल्पना, स्मार्ट सिटी में विकसित बहुमंजिला भवन, मल्टीलेवल पार्किंग और मॉल संस्कृति को दर्शाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Padma Shri Award 2026: हिंदी का मान बढ़ाने वाले कैलाश चंद्र पंत को राष्ट्रीय सम्मान, बोले- यह सरस्वती की कृपा
उन्होंने बताया कि झांकी में आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाए जा रहे आधुनिक फिल्टर प्लांट्स की झलक भी शामिल होगी। यह झांकी वर्तमान उपलब्धियों के साथ-साथ वर्ष 2047 तक विकसित, आधुनिक और सुव्यवस्थित शहरों की कल्पना को साकार रूप में प्रस्तुत करेगी। भोंडवे ने कहा कि यह झांकी नगरीय विकास से जुड़ी योजनाओं, नवाचारों और भविष्य की सोच को आम नागरिकों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: उज्जैन में सीएम और भोपाल में राज्यपाल झंडा फहराएंगे,सुबह छह बजे से ट्रैफिक प्लान होगा लागू