मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 27 जनवरी को भोपाल में खेलो एमपी यूथ गेम्स के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह का उद्घाटन करेंगे। यह भव्य आयोजन राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से आयोजित होगा। खेल, युवा ऊर्जा, संस्कृति और संगीत के अनूठे संगम के रूप में यह समारोह प्रदेश के खेल इतिहास में एक यादगार आयोजन बनेगा। शुभारंभ समारोह का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर की लाइव संगीतमय प्रस्तुति होगी, जिनके सुरों से पूरा स्टेडियम संगीतमय उल्लास और रोमांच से भर उठेगा।

ये भी पढ़ें-  MP Weather Today: MP में धूप गायब, दिन में भी ठिठुरन, नीचे लुढ़का पारा, 27-28 जनवरी को मावठे का अनुमान

संगीत, संस्कृति और खेलों का भव्य संगम

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह को भव्य, आकर्षक और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। समारोह में ‘इंडियाज गोट टैलेंट’ फेम डांस ट्रूप द्वारा प्रस्तुत एरोबिक डांस दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगा। समारोह के दौरान खिलाड़ियों द्वारा भव्य मार्च-पास्ट के माध्यम से अनुशासन, एकजुटता और खेल भावना का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही खेलों के संघर्ष, समर्पण और विजय की भावना को दर्शाती विशेष नृत्य-नाटिका युवाओं में प्रेरणा, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का भाव जागृत करेगी।

ये भी पढ़ें-  MP News: 38 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सीएम बोले-मां नर्मदा लोक से बढ़ेंगे श्रद्धालु और रोजगार के अवसर

पहली बार ऐतिहासिक और समन्वित आयोजन

मंत्री सारंग ने बताया कि यह पहली बार है जब खेलो एमपी यूथ गेम्स को इस स्तर पर सुव्यवस्थित और व्यापक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार खेल विभाग और सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के सहयोग से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस समन्वय से खेलो एमपी यूथ गेम्स को न केवल प्रतियोगिता, बल्कि प्रतिभा पहचान और राज्य स्तरीय टीम चयन के सशक्त मंच के रूप में विकसित किया गया है।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: CM डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत दिवस की दी बधाई, विकसित मध्यप्रदेश का लिया संकल्प

28 खेलों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर से चयनित खिलाड़ी 28 खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले ब्लॉक, जिला और संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी रही। खेलो एमपी यूथ गेम्स के इस भव्य शुभारंभ समारोह में खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, युवा, अभिभावक और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *