मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर जोरदार वापसी कर ली है। रविवार को प्रदेश के बड़े हिस्से में सूरज नदारद रहा और दिन का तापमान 20 डिग्री के नीचे फिसल गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना समेत करीब 15 शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी रही। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को भी राहत के आसार नहीं हैं।इस बीच 27 और 28 जनवरी को मावठे की बारिश प्रदेश के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल देगी। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसकी वजह हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस, जिससे ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी जुड़ा हुआ है।

ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी

रविवार को दिन में भी सर्द हवाओं का असर साफ दिखा। गुना में अधिकतम तापमान सिर्फ 19.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। नौगांव, दतिया, श्योपुर, टीकमगढ़ जैसे शहरों में भी पारा 20-21 डिग्री के बीच सिमटा रहा।बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल 21°, इंदौर 21.8°, उज्जैन 22.5°, ग्वालियर 22.3° और जबलपुर 23.5° पर ठिठुरता नजर आया।

कोहरा बना आफत

रविवार और सोमवार सुबह नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सीधी, उज्जैन, दमोह, सतना, ग्वालियर, गुना, छिंदवाड़ा, खजुराहो समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। शनिवार-रविवार की रात ठंड और तेज हो गई। राजगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर में 8.4°, भोपाल में 11.9° और इंदौर में 13.2° तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें-हिंदी का मान बढ़ाने वाले कैलाश चंद्र पंत को राष्ट्रीय सम्मान, बोले- यह सरस्वती की कृपा

दो दिन बरसेंगे बादल

27 जनवरी: भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल-ग्वालियर संभाग के जिले, साथ ही मालवा और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में बारिश।

28 जनवरी: जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग समेत पूर्वी मध्यप्रदेश में मावठे का असर।

यह भी पढ़ें-स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, एमपी में दो दिन बारिश का अलर्ट, फिर लौटेगा ठंड का दौर

क्यों बदल रहा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिम से आने वाला सिस्टम होता है, जो पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश कराता है। इसके गुजरने के बाद उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं दिन और रात दोनों में ठंड बढ़ा देती हैं। प्रदेश में अभी ठंड और कोहरे का दौर जारी रहेगा, और मावठे की बारिश के बाद सर्दी का असर और तेज होने के आसार हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *