शहर के सराफा बाजार स्थित कसेरा ओली में रहने वाले कारोबारी की पत्नी के साथ 60 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कारोबारी की पत्नी के मोबाइल …और पढ़ें
.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर के सराफा बाजार स्थित कसेरा ओली में रहने वाले कारोबारी की पत्नी के साथ 60 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कारोबारी की पत्नी के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक लिंक आई थी। इस लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो टेलीग्राम पर एक ग्रुप से उनका नंबर जुड़ गया। यहां निवेश के विकल्प थे, जिन पर 40 प्रतिशत तक कमाई का लालच दिया गया।
अलग-अलग बार में 60 लाख रुपये जमा कर दिए
सबसे पहले उन्होंने एक लाख रुपये का निवेश किया। इसके बाद 50 हजार और निवेश किये, 1.20 लाख रुपये वापस मिले। जिस पे-वालेट में रुपये दिख रहे थे, वहां रोज रुपये बढ़ते थे। इस तरह अलग-अलग बार में 60 लाख रुपये जमा कर दिए। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने ई-जीरो एफआइआर होने के बाद मूल एफआइआर भी दर्ज कर ली है।
10 हजार निवेश करने थे, गलती से एक लाख हो गये ट्रांसफर
आकांक्षा ने पुलिस को बताया कि निवेश का विकल्प जब पता लगा तो उन्होंने अपने पे-वालेट से 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए विकल्प चुना, लेकिन गलती से एक लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। फिर उन्होंने रुपये वापस करने के लिए मैसेज डाला तो 50 हजार और मांगे गए। यह रुपये भी डाल दिए तो खाते में 1.20 लाख रुपये वापस आ गए। इस पर विश्वास हो गया। अलग-अलग बार में रुपये जमा किए। कुछ फायदा भी हुआ, जिससे लालच बढ़ता चला गया।
यह भी पढ़ें- भोपाल: 48 साल से अधूरी है आरा मशीनों की शिफ्टिंग, सुविधाओं के अभाव में छोटा रातीबड़ जाने से कतरा रहे कारोबारी
