प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 130वें संस्करण में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बीट गार्ड (वनरक्षक) जगदीश प्रसाद अहिरवार के पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नवाचार की सराहना की। प्रधानमंत्री ने औषधीय पौधों के व्यवस्थित दस्तावेजीकरण के उनके प्रयास को साधारण व्यक्ति द्वारा किया गया असाधारण कार्य बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल बड़े अभियानों तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे स्तर पर किए गए प्रयास भी बड़े बदलाव का आधार बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि अहिरवार ने जंगल भ्रमण के दौरान औषधीय पौधों की जानकारी के अभाव को महसूस करते हुए 125 से अधिक औषधीय पौधों की पहचान की और उनके नाम, उपयोग, फोटो एवं उपलब्धता का रिकॉर्ड तैयार किया। इस सामग्री को वन विभाग द्वारा संकलित कर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया, जो शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और वन अधिकारियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें-  Rewa News: बुजुर्ग से हैवानियत, बेरहमी से पिटाई के बाद युवकों बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा

प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि देशभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ी है और अब तक 200 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा अहिरवार के कार्य का उल्लेख किए जाने पर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे वन क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए नई पहल करने के लिए प्रेरित होंगे।

ये भी पढ़ें- शंकराचार्य विवाद: ‘परंपरा गुरु-शिष्य की है, सरकारी मुहर की नहीं’, स्वामी सदानंद सरस्वती ने सरकार को दी नसीहत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन के हामूखेड़ी स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ हायर सेकेंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना। उल्लेखनीय है कि जगदीश प्रसाद अहिरवार पन्ना जिले के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र मोहंद्रा के पश्चिम मोहंद्रा बीट में पदस्थ हैं। उन्होंने ‘दक्षिण पन्ना के महत्वपूर्ण औषधीय पौधे’ नामक पुस्तक तैयार की है, जिसका प्रकाशन वन विभाग के सहयोग से किया गया।

ये भी पढ़ें-  किचन सामान की आड़ में फर्नीचर की खरीदी! 18 करोड़ के सिंगल ऑर्डर की शर्त से “चेहते” को फायदा पहुंचाने का खेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *