भिंड जिले के अमायन थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका से पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान 37 वर्षीय जीतू सिकरवार के रूप में हुई है। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
अमायन थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी जीतू सिकरवार पीड़िता का पड़ोसी है। उसने नाबालिग के साथ अश्लील और आपत्तिजनक हरकत की। बच्ची ने घर लौटकर अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई, जिसके बाद वे थाने पहुंचे।
पढ़ें- भिंड कलेक्ट्रेट परिसर में युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, गोहत्या की घटनाओं से था आक्रोशित
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिक जांच और पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कही है।