ग्वालियर पुलिस ने शादी के लिए बिचौलिये बंटी धाकड़, हीरा ठाकुर, शिवानी ठाकुर को पकड़ा था। भितरवार का रहने वाला बेटी उर्फ विजय कुशवाह फरार था। वह लुटेरी …और पढ़ें

HighLights
- ग्वालियर की डॉली गिरफ्तार, पूनम गौर बनकर करती थी शादी
- पुलिस शक है कि अभी और भी घटनाओं का राजफाश हो सकता है
- पुलिस ने दाल बाजार इलाके में आरोपियों का जुलूस भी निकाला
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। फिल्म- डॉली की डोली….जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर शादी का सौदा करती हैं। शादी का नाटक कर विदाई की रात ही गहने, रुपये लेकर फरार हो जाती हैं। ग्वालियर में भी डॉली ने ही ऐसा ही कांड किया। बिल्डर महेश पाराशर के बेटे अस्मित पाराशर के साथ शादी के बदले में दो लाख रुपये ठगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को भी पकड़ लिया है। इसका असली नाम भी डॉली वर्मा ही है। यह गोल पहाड़िया की रहने वाली है।
यह शादी पूनम गौर बनकर कर रही थी। इसी नाम से नोटरी की। अब यह पुलिस हिरासत में है। इसी गैंग का एक और कारनामा सामने आया गया है। श्योपुर में भी इसी तरह एक परिवार के साथ ठगी कर भागे हैं। श्योपुर में वारदात करना तो स्वीकार कर लिया है।
और भी घटनाएं आ सकती हैं सामने
पुलिस को आशंका है- अभी और भी घटनाओं का राजफाश हो सकता है। दाल बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े अपहरण की खबर से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। जब पुलिस ने पड़ताल की तो कहानी मामला शादी का सौदा कर ठगी का निकला।
इस मामले में पुलिस ने बीते रोज बिचौलिये बंटी धाकड़, हीरा ठाकुर, शिवानी ठाकुर को पकड़ा था। भितरवार का रहने वाला बेटी उर्फ विजय कुशवाह फरार था। वह लुटेरी दुल्हन पूनम गौर को लेकर फरार हो गया था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने पूछताछ की तो कहानी खुली। उसका असली नाम पूनम नहीं बल्कि डॉली वर्मा निकला। पुलिस ने इन पर एफआइआर दर्ज की। आरोपितों को पुलिस दाल बाजार लेकर पहुंची। यहां पुलिस ने जुलूस भी निकाला।
श्योपुर में की थी वारदात
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली युवती को भी पकड़ लिया गया है, इस गैंग ने श्योपुर में भी वारदात की थी। – मोहिनी वर्मा, थाना प्रभारी, कोतवाली
