बाइक सवार बदमाशों ने खेत में जा रही महिला को लूट लिया। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा और दूसरे बदमाश ने महिला के सोने के बाले और मंगलसूत्र लूट लिया। खबर मि …और पढ़ें

HighLights
- वृद्ध महिला के सोने के बाले और मंगलसूत्र लूटे
- पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में लगी
- आरोपी बदमाश ने वृद्धा के कान पर झपट्टा मारा
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर मोहना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने खेत में जा रही महिला को लूट लिया। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा और दूसरे बदमाश ने महिला के सोने के बाले और मंगलसूत्र लूट लिया।
लूटे गए गहनों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई है। इस वारदात के बाद पुलिस की तीन टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हैं। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का सुराग पुलिस को नहीं मिल सका।
मोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी धर्मशाला के पास रहने वालीं 60 वर्षीय रामपुरी बाई धाकड़ का खेत सड़क के दूसरी ओर है। वह दोपहर करीब 12:30 बजे घर से खेत जाने के लिए निकलीं। जैसे ही सड़क पार कर खेत की पगडंडियों पर पहुंचीं तो बाइक पर सवार दो युवक आए।
एक युवक बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा। दूसरा युवक वृद्धा के पास आया। वृद्धा से को उसने अम्मा कहकर रोका। फिर बोला- आपने मेरे चाचा देखे हैं, वृद्धा ने कहा कि वह उसे नहीं जानती, उसके चाचा को कैसे जानती होगी। इसके बाद वृद्धा के कान पर झपट्टा मारा। वृद्धा ने विरोध करने की कोशिश की तो खेत में धक्का देकर गिरा दिया। वृद्धा के कान से बाले खींच लिए और गले से मंगलसूत्र लूटकर भाग गया।
लुटेरे यहां से बाइक पर भागे। वृद्धा ने चीख-पुकार मचाई। तब मदद के लिए लोग यहां आए। स्वजन को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस यहां आ गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- व्यापारी की जगह GST और ITR में अपना नंबर डालकर 15 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
पनिहार टोल प्लाजा और शिवपुरी तक कैमरे खंगाल रही पुलिस
जहां यह वारदात हुई, वहां से दो रास्ते जाते हैं। एक रास्ता शिवपुरी की ओर और दूसरा ग्वालियर की ओर। एक टीम पनिहार टोल प्लाजा पर कैमरे देख रही है, जबकि दूसरी टीम मोहना, घाटीगांव, सुभाषपुरा तक लगे कैमरे खंगाल रही है। एक जगह बदमाश नजर आए हैं, लेकिन फुटेज स्पष्ट नहीं है।
वृद्धा के साथ लूट हुई है। दो लुटेरों ने यह घटना की है। लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
-रशीद खान, थाना प्रभारी, मोहना
